पटना, नवम्बर 8 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। बिक्रम थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के सामने हुई दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में कृष्ण मुरारी शर्मा, परवीन, उमेश यादव, मुकेश यादव एवं सुधीर कुमार शामिल हैं। वहीं, इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने भी खुद के बयान पर भी एफआईआर दर्ज की है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को मतदान केंद्र पर दोपहर बाद दो पक्ष आपस में भीड़ गए थे। दोनों पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी और लाठी डंडे चलने लगे। पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...