पटना, जून 11 -- बिक्रम थाना क्षेत्र के मंझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर गुरिल्ला स्थान के समीप सोमवार की रात अपराधियों ने बाघाकोल -फरीदपुर गांव के दो युवकों को गोलियों से भून दिया। बदमाशों ने उनके सिर में सटाकर छह-छह गोलियां मारी। जिससे घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह युवकों का छलनी शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मरने वालों की पहचान रामनाथ यादव के पुत्र सोनू कुमार (30) और रामनरेश राय के पुत्र रौशन कुमार (25) के रूप में हुई है। दोनों दो वर्ष पहले हुए चौकीदार धर्मेंद्र पासवान की हत्या के आरोपी थे और जेल भी जा चुके थे। पुलिस ने मौके से 12 खोखे और 5 पीलेट के अलावा पीड़ित की बाइक बरामद की है। सोनू कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी की शिकायत पर बिक्रम थाने में धर्मेन्द्र पासवान की पत्नी के अलावा प्रिंस कुमार, इंदल कुमार सहित चार न...