पटना, फरवरी 16 -- बिक्रम में शनिवार को यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। स्थानीय शहीद चौक पर किसानों ने एक घंटे तक सड़क जाम रखा, जिससे थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित रहा। प्रदर्शन का नेतृत्व युवा सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार ने किया। किसानों ने कहा कि विगत एक महीने से बिक्रम में यूरिया खाद की किल्लत है। वहीं, दुकानदार भी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। पांच से छह घंटे लाइन में लगने के बाद भी किसानों को 500 और 600 में प्रति बोरा खाद दिया जा रहा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर अगर बाजार में उचित मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हुआ तो किसान बड़े आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अमरेंद्र कुमार ,दीपू कुमार, राम भवन शर्मा ,संतोष कुमार, सुदामा पासवान, गोपाल सिंह, महेंद्र पं...