पटना, दिसम्बर 10 -- बिक्रम स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मंगलवार की सुबह पीटी के दौरान एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृत शिक्षक अंबुज कुमार सिंह ( 55) दुल्हिनबाजार प्रखंड के बड़की खड़वां गांव स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक थे। वे पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाने के अलीपुर निवासी स्व. रामभवन सिंह के पुत्र थे। अंबुज कुमार सिंह सोमवार को ही डायट में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आए थे। मंगलवार सुबह छह बजे के करीब पीटी कार्यक्रम में भाग लेने अपने अन्य सहयोगी शिक्षकों के साथ पहुंचे थे। अभी योगाभ्याश कार्यक्रम शुरू होने की तैयारी चल ही रही थी कि वे गिर पड़े। बेहोशी की हालत में उन्हें निजी वाहन से इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने एम्स पटना रेफर कर दि...