पटना, मई 28 -- बिक्रम प्रखंड की सैदाबाद कनपा पंचायत की मुखिया पति अंजनी सिंह और दो अन्य हुए हमले के विरोध में मंगलवार को उग्र ग्रामीणों ने कनपा पुल के पास एनएच -139 को चार घंटे तक जाम रखा। इस दौरान उग्र लोगों ने गोलीबारी में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, उक्त घटना के विरोध में कनपा बाजार की दुकानें भी बंद रही। सड़क जाम के दौरान बिहटा-रानीतालाब पथ, एनएच-139 और पटना सोन नहर सड़क पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने उग्र लोगों ने फोन पर बातचीत की। उन्होंने गोलीबारी में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन दिया। इसके बाद उग्र लोग शांत हुए। बता दें कि रानीतालाब थाना क्षेत्र के कुशवाहा कनपा गांव में 21 मई की रात क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान अपराधियों ने मुखिया पति अंजनी सि...