पटना, जुलाई 9 -- मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना और स्वयं अपने निजी संसाधनों से खेतों में सिंचाई के लिए बोरिंग कराकर बैठे बिक्रम के किसानों को बिजली विभाग की ओर से पोल और तार नहीं मिल पा रहा है। बिजली की अभाव में खेतों की सिंचाई कार्य बाधित है। जिसके चलते क्षेत्र के सैंकड़ों किसान धान रोपाई के इस मौसम में हाथ-पर-हाथ रखकर बैठे हुए हैं। किसान अपने खेतों में पानी पहुंचाने के लिए बिजली ऑफिस का चक्कर काटने को मजबूर हैं। पीड़ित किसानों ने बताया कि वे लोग महीनों पहले से अपने खेंतो में बोरिंग करवा चुके हैं। बिजली का कनेक्शन भी ले चुके हैं। लेकिन बिजली विभाग की ओर से अभी खेतों तक पोल और तार नहीं पहुंचाया गया है। बिजली के अभाव में बोरिंग चालू नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में धान का बिचड़ा तैयार ह...