ब्रजेश कुमार, मई 30 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। वे यहां 48 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। यद्यपि पीएम मोदी का यह आधिकारिक दौरा है, लेकिन इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। पीएम के अब तक की सबसे बड़ी रैली के लिए बिक्रमंगज का चयन बहुत सोच-समझ के किया गया है। वैसे तो बिक्रमगंज रोहतास में है लेकिन, यह शाहाबाद क्षेत्र के लगभग केंद्र में पड़ता है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी बिक्रमगंज से शाहाबाद की 22 सीटों को साधने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की रैली का लक्ष्य शाहाबाद के चारों जिले भोजपुर, रोहतास, कैमूर एवं बक्सर तक है। चारों जिलों में कुल मिलाकर विधानसभा की 22 सीटें हैं। गत विधानसभा चुनाव में इन 22...