सासाराम, मई 25 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। बिक्रमगंज में आगामी 30 मई को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में बिक्रमगंज के एसटीएसएन ग्लोबल स्कूल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम की सभा को लेकर प्रचार रथ रवाना किया गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और कार्यक्रम प्रभारी व भूमि सुधार व राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। मौके पर मौजूद बीजेपी शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. कन्हैया सिंह ने बताया कि पीएम की सभा को लेकर पूरे शाहाबाद में उत्साह है। बड़ी संख्या में भोजपुर और आरा के लोग भी पीएम को सुनने बिक्रमगंज आएंगे। इसलिए यह प्रचार रथ रवाना किया गया है। यह रथ विशेष रूप से आरा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगा। इसके माध्य...