सासाराम, नवम्बर 21 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। शहर के नटवार रोड स्थित धनगाई काली स्थान के समीप गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक नटवार थाना क्षेत्र के तेनुअज टोला गांव का निवासी कपिल चौधरी का पुत्र सुनील चौधरी बताया जाता है। थानाध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गुरुवार की रात करीब आठ बजे बिक्रमगंज की ओर से बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था। तभी वह धनगाई काली स्थान के पास खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण उसे सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतक के शव को देखने के लिए रात्रि में ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया ...