बक्सर, मई 31 -- फोटो संख्या-18, कैप्सन-ब्रह्मपुर से रैली में जाते भाजपा नेता सत्यप्रकाश तिवारी व अन्य। बक्सर। पड़ोसी जिला रोहतास के बिक्रमगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैली में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी ने प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। डॉ. तिवारी ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से हजारों समर्थकों और 100 गाड़ियों के काफिले के साथ रैली स्थल पर पहुंचे। जिससे रैली में विशेष जोश और उत्साह देखने को मिला। डॉ. तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि एनडीए इस बार 225 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में विकास, सुशासन और सामाजिक क...