सासाराम, अक्टूबर 11 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने बिक्रमगंज में फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले का भंडाफोड़ की है। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांचोपरांत मामले को सही पाते हुए विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की। वहीं मामले को गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज द्वारा अवैध रूप से फर्जी तरीके से जमीन के रजिस्ट्री कराने के विरुद्ध कार्रवाई के लिए टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...