जहानाबाद, मई 25 -- अरवल, निज संवाददाता। 30 मई को विक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की सफलता को लेकर परिसदन में भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुन्ना चौधरी ने बैठक की। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर के सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में लग जाए एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं। हर घर में आमंत्रण पहुंचाएं एवं हर घर से आयोजित कार्यक्रम में चलने के लिए आग्रह करें ताकि आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक घर से लोग शामिल हों। सभी मतदान केंद्र से अधिक से अधिक लोगों को आयोजित कार्यक्रम में शामिल कराने का कार्य करें आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार, जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय, जिला प्रवक्ता शंकर सहनी समेत भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों नेता कार्यकर...