सासाराम, जुलाई 22 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के धनगाई गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में मारपीट की घटना हुई। जिसमें दोनो पक्षो से पवन कुमार, विट्टू कुमार व प्रबीना खातून जख्मी हो गए। सभी जख्मियों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनो पक्षो से एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमे मुन्ना साई, भोलू व गोलू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की करवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों पक्षो द्वारा गली में दीवाल जोड़ने को लेकर विवाद हुआ। विवाद पहले तीखी बहस के साथ शुरू हुआ औऱ देखते ही देखते मारपीट की घटना शुरू हो गयी। घटना में लाठी-डंटा के साथ जमकर ईट पत्थल भी चले। जिसके चलते गांव की गलियों में कुछ समय के लिये सन्नटा पसर गया। घटना की ज...