सीवान, जून 20 -- 22 दिनों से तनाव में चल रहे राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के कार्यकर्ताओं को सीवान से राहत भरा संदेश मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान की जनसभा में मंच पर मौजूद रालोमो के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का नाम अपने भाषण में ले लिया है। 29 मई को पीएम मोदी जब काराकाट लोकसभा क्षेत्र के बिक्रमगंज गए थे, तब उनके भाषण में उपेंद्र कुशवाहा का नाम छूट गया था। तब मंच पर कुशवाहा के साथ मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का जिक्र भी रह गया था। पीएम मोदी ने सीवान में अपने संबोधन की शुरुआत में उपेंद्र कुशवाहा के सात-साथ दिलीप जायसवाल का भी नाम लिया। बिक्रमगंज की ही तरह सीवान भी प्रधानमंत्री का सरकारी कार्यक्रम है, इसलिए मंच पर दोनों जगह बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सभाओं में नजर आए है...