सासाराम, मार्च 16 -- बिक्रमगंज,निज संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में छिट-पुट घटनाओं के बीच होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गयी। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक जोगिरा व होली गीतों के बीच लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली पर्व मनाया। इस दौरान कहीं मारपीट तो कहीं सड़क हादसे में लोग घायल हुए। काराकाट में सड़क हादसे में संझौली के मोतिहारी निवासी की मौत हो गई। जबकि अन्य घटनाओं में कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है। उत्पाद विभाग व पुलिस विभाग की टीम ने शराबियों व शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार भी की। घरों में बनाए गए विशेष पकवानों को खाने-खिलाने का दौर जारी रहा। बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग भी इस त्योहार के मौके पर खुशियां मनाते और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई देते हुए नजर आए। विभिन्न तरह के रंगों से सर...