सासाराम, सितम्बर 5 -- संझौली। बिक्रमगंज अनुमंडल में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने गांजा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ संकेत कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस संबंध में प्रेसबयान जारी कर जानकारी दी गई। बताया गया है कि बिक्रमगंज शहर के सासाराम रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक गुमटी से एक व्यक्ति द्वारा गांजा बेचे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर शुक्रवार की सुबह उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। मौके से पुलिस ने 225 ग्राम गांजा, 317 रुपए नगद, एक एंड्रॉयड मोबाइल और 60 पीस चिलम बरामद किया है। पूछताछ के दौरान दुकानदार ने गांजा सप्लाई करने वालों की जानकारी दी। जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर सं...