सासाराम, फरवरी 25 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों पर इस समय संकट के बादल छाए हुए हैं। उनकी एक भी लापरवाही उन्ही के गले की हड्डी बन जा रही है। सोमवार की शाम एसडीएम अनिल बसाक ने दिनारा प्रखण्ड के 19 जनवितरण प्रणाली के दुकानों का प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ नगर पंचायत दिनारा, पंचायत महरोढ़ एवं अकोढ़ा के जनवितरण प्रणाली के दुकानो की जांच की। इस दौरान कुछ दुकानों का कार्यप्रणाली तो संतोषजनक रहा। लेकिन, अधिकांश दुकानों का संतोषजनक नही रहा। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीन दुकान तो बंद पाया गया तथा 10 दुकानों के ऑनलाइन ई-पॉश एवं भौतिक भंडार सत्यापन में अंतर पाया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद कुल 13 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण देने...