सासाराम, अक्टूबर 6 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में अनियमितता को लेकर सीएस ने अस्पताल के प्रभारी उपधीक्षक डॉ. प्रभाष कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की है। सीएस द्वारा दिये गए पत्र में कहा गया है कि सोमवार रात्रि लगभग दो बजे अस्पताल में एक बालिका को मेडिको लीगल जांच के लिए लाया गया। अस्पताल में महिला चिकित्सक पदस्थापित रहने के बावजूद जांच नहीं हुई। उसे सदर अस्पताल भेजना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...