सासाराम, जुलाई 2 -- संझौली, एक संवाददाता। आरा-सासाराम मुख्य पथ पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेंदुनी चौक पर एक एसयूवी स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगा। गनीमत रही कि वाहन में उस समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों ने जैसे ही वाहन से धुआं उठते देखा, तुरंत मौके पर पहुंचकर सहायता का प्रयास किया। साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...