नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- शरीर के कई हिस्सों में अनचाहे बाल होते हैं और उन्हें महिलाएं समय-समय पर वैक्सिंग की मदद से हटवा लेती हैं। प्राइवेट पार्ट को साफ-सुथरा रखना भी खास जिम्मेदारी है और ऐसे में कई लोग बिकिनी हेयर वैक्सिंग कराते हैं। लेकिन बिकिनी हेयर वैक्स किसी जानलेवा दर्द से बिल्कुल कम नहीं होता। कई लोग वजाइना के आस-पास वाले बालों को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उससे कालापन होने लगता है। ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिकिनी हेयर हटवा सकती हैं। इसमें दर्द कम होगा और कालापन भी दूर करने में ये तरीके मदद करेंगे। पहला तरीका- आप वजाइना हेयर रिमूव करने के लिए छोटी कैंची का इस्तेमाल कर सकती हैं। वजाइना के बाल छोटी कैंची से आसानी से कट और साफ हो जाते हैं। ऐसे में कोई एलर्जी या इंफेक्शन का खतरा...