नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बिकानेर हाउस में शुक्रवार को दिल्ली साहित्य महोत्सव के 13वें संस्करण का उद्घाटन दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने किया। दो से चार मई तक चलने वाले इस महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को 'दिल्ली एक कला, संस्कृति और विरासत केंद्र के रूप में: सोशल मीडिया की भूमिका विषय के साथ हुई। इसमें फैशन इंस्टाग्रामर सुखनीत वाधवा, म्यूरल आर्टिस्ट और समाज सुधारक स्नेहा चक्रवर्ती, लेखिका अनुराधा कुमार जैन और इतिहासकार डॉ. स्वप्ना लिडल ने भाग लिया। इस दौरान मॉडरेशन की भूमिका में युक्ता राज ने चर्चा को काफ़ी वाइब्रेंट बनाए रखा। अगले दो दिनों में इस फेस्टिव में कई चर्चित लेखकों की किताबों पर सत्र आयोजित होंगे, जिनमें लक्ष्मी मुरदेश्वर पुरी की किताब 'स्वैलोइंग द सन, डॉक्टर ऐश्वर्या पंडित की 'इंडियन रेनेसां: ...