नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Share Market Live Updates 30 October: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बिकवाली मोड में थे। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 592.67 अंक टूटकर 84,404.46 अंक पर बंद हुआ तो निफ्टी भी 176.05 अंक गिरकर 25,877.85 अंक पर ठहरा। बीएसई इंडेक्स के ग्रीन जोन वाले शेयर की बात करें तो एलएंडटी, बीईएल, अल्ट्राटेक, मारुति, अडानी पोर्ट्स, टाइटन शामिल हैं। रेड जोन वाले शेयरों की बात करें तो एयरटेल, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, रिलायंस शामिल हैं। इन सभी शेयरों में एक पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। 11:15 AM Share Market Live Updates 30 October: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच निफ्टी मिड कैप इंडेक्स हरे निशान पर है। निफ्टी मिड स्मॉल आईटी टेलीकॉम इंडेक्स में एक फीसद से अधिक की गिरावट है। मिड स्मॉल फाइनेंशियल स...