नई दिल्ली, फरवरी 20 -- Share Market Live Updates 20 Feb: शेयर बाजार में बिकवाली वाला माहौल बरकरार है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स 203.22 अंक टूटकर 75,735.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 19.75 अंक के नुकसान से 22,913.15 अंक पर ठहरा। 9:45 AM Share Market Live Updates 20 Feb: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच सेंसेक्स लाल है। निफ्टी भी 46 अंकों के नुकसान के साथ 22886 पर आ गया है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा औ हिन्दुस्तान यूनीलीवर के शेयर हैं। वहीं, टॉप गेनर्स में श्रीराम फाइनेंस, हिन्डाल्को, एनटीपीसी, बीईएल और सिप्ला हैं। 9:15 AM Share Market Live Updates 20 Feb: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा। आज भी बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स...