संवाददाता, जून 18 -- यूपी का बहुचर्चित बिकरू कांड में आरोपित कानपुर के चौबेपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। उनके अधिवक्ता की ओर से जमानत के लिए कोर्ट में बेल बांड दाखिल किए गए हैं। गुरुवार शाम तक रिहाई हो सकती है। कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में 2 जुलाई 2020 की रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे और उसके साथियों ने गोलियां बरसा दी थीं। इसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। इस मामले में बिकरू में दबिश की सूचना विकास दुबे को देने का आरोप लगाते हुए चौबेपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष विनय तिवारी को भी आरोपित बनाया गया था। उन्हें गिरफ्तार कर आठ जुलाई 2020 को माती जेल भेज दिया गया, तब से वह जेल में हैं। उनके अधिवक्ता की ओर से हाईकोर्ट में जमानत के लिए प्रार्थन...