नई दिल्ली, जून 13 -- कानपुर में बिकरू कांड में दुर्दांत विकास दुबे गैंग की गोलियों से घायल पुलिसकर्मियों को उस वक्त इलाज के लिए मिले साढ़े छह लाख रुपये वापस करने की नोटिस जारी की गई है। इससे हड़कंप मच गया है। पुलिस हेडक्वार्टर की नोटिस में कहा गया है कि 15 दिन में पैसा जमा करें अन्यथा ब्याज के साथ कटौती होगी। नोटिस पाने वाले पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को जेसीपी मुख्यालय विनोद कुमार सिंह को अपनी पीड़ा बताई है। बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गैंग ने पुलिस टीम को घेरकर फायरिंग की थी। इसमें सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। तत्कालीन बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र सिंह, दरोगा सुधाकर पांडेय, अजय कश्यप, सिपाही शिव मूरत, अजय सिंह घायल हुए थे। इनका रीजेंसी अस्पताल में इलाज हुआ था। विभाग ने इलाज को दो मदों से सभी को 6.50...