कानपुर, जून 20 -- कानपुर देहात, संवाददाता। बिकरू कांड में पांच साल से जेल में बंद चौबेपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी की रिहाई गुरुवार को नहीं हो सकी। हालांकि कोर्ट से रिहाई का परवाना जेल पहुंच गया। अब शुक्रवार को रिहाई होगी। 2 जुलाई 2020 को हुए बिकरु कांड में गैंगस्टर विकास दुबे को दबिश की सूचना देने और उसके साथ मिलीभगत के आरोप में तत्कालीन चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी को भी आरोपी बनाकर 8 जुलाई को जेल भेजा गया था। इसके बाद से वह जेल में बंद हैं। 16 जून को हाईकोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। इस पर दो-दो लाख के दो जमानतगीर कोर्ट में दाखिल किए गए थे। गुरुवार को जमानतों का सत्यापन होने के बाद कोर्ट ने रिहाई का परवाना जेल भेज दिया, लेकिन वह जेल से रिहा नहीं हो सका। शुक्रवार को उसकी रिहाई तय मानी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...