किशनगंज, फरवरी 25 -- किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र की दो नाबालिग बेटियों को चाइल्ड हेल्प लाइन ने बिकने से बचा लिया। दोनों नाबालिग बहनों को कटिहार स्टेशन पर पंजाब (अमृतसर) जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस से चाइल्ड हेल्प लाइन के अधिकारियों ने जीआरपी के सहयोग से मुक्त कराया। उसे बहला फुसला कर ले जा रहे एक युवक को भी पकड़ा गया है। दोनों बरामद बच्चियों को सीडब्लूसी के अधिकारियों के समक्ष पेश किया गया। जहां से मेडिकल जांच के बाद दोनों बच्चियों को बालिका गृह कटिहार भेज दिया गया। वहीं आरोपी युवक को बाल सुधार गृह भेजा गया है। आम्रपाली एक्सप्रेस से पंजाब ले जाने की थी तैयारी मिली जानकारी अनुसार जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी को रविवार की रात सूचना मिली कि दो बच्चियों को बहला फुसला कर पंजाब ले जाया जा रहा है। उन्हो...