नई दिल्ली, मई 15 -- टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज भारती एयरटेल शुक्रवार को एक ब्लॉक डील करने वाली है। इसके तहत एयरटेल की प्रमोटर इकाई, सिंगापुर की पेस्टल अपनी हिस्सेदारी का लगभग 0.8% (47.6 मिलियन शेयर) बेचेगी। बता दें कि पेस्टल, सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (सिंगटेल) की एक अप्रत्यक्ष पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। 31 मार्च, 2025 तक, पेस्टल के पास कंपनी में 9.49% हिस्सेदारी थी, जबकि प्रमोटर की हिस्सेदारी 52.43% थी। सिंगटेल की बात करें तो यह भारती एयरटेल की प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम में भी शेयरधारक है।डिस्काउंट पर बिकेंगे शेयर मीडिय रिपोर्ट के मुताबिक शेयरों की पेशकश 1,800 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर की जाएगी, जो एनएसई पर गुरुवार के बंद भाव 1,867.20 रुपये से 3.60% डिस्काउंट को दिखाता है। इसके अलावा बीएसई पर 1,866.80 रुपये से 3.6% ...