नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा का सेशेल्स के सबसे बड़े द्वीप माहे में समुद्र तट पर स्थित विला अब बिकने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयरसेल के संस्थापक सी. शिवशंकरन परिवार ने इस विला को 6.2 मिलियन डॉलर (लगभग 55 करोड़ रुपये) में खरीदने में रुचि दिखाई है। हालांकि, नियुक्त स्वतंत्र मूल्यांककों ने इस विला की कीमत मात्र 85 लाख रुपये तय की थी। बहरहाल, शिवशंकरन ने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। यह भी दिलचस्प है कि शिवशंकरन ने पहले रतन टाटा को इस विला की खरीद में मदद की थी।टाटा को विशेष अनुमति सामान्य नियमों के अनुसार, सेशेल्स में केवल नागरिक ही संपत्ति खरीद सकते हैं लेकिन टाटा की वैश्विक प्रतिष्ठा को देखते हुए उन्हें विशेष अनुमति दी गई थी। 1982 में सेशेल्स सरकार ने टाटा मोटर्स के योगदान को सम्मान देते हुए एक ...