नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- IPL और WPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी आधिकारिक तौर पर बिकने के लिए तैयार है। फ्रैंचाइजी के मालिक, डियाजियो, 31 मार्च 2026 तक नए मालिक मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। RCB के मालिकों ने बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी है और उन्होंने इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी है।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भेजे गए एक पत्र में, ब्रिटिश कंपनी ने इस प्रक्रिया को डियाजियो की सहायक कंपनी, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी, इन्वेस्टमेंट रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) की रणनीतिक समीक्षा बताया है। यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी ने जीता दिल, नहीं छुई वुमेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी! जानें क्या थी वजह क्रिकबज के अनुसार, बयान में कहा गया है, "यूएसएल अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरसीएसपीएल...