नई दिल्ली, अगस्त 7 -- अपना रूटीन हाइजीन मेंटेन रखने के लिए कुछ लड़कियां प्यूबिक हेयर ट्रिम करती हैं तो कुछ बिकनी वैक्स के लिए सैलून जाती हैं। बता दें, प्यूबिक हेयर जेनिटल एरिया के आसपास उगने वाले वो बाल होते हैं, जो प्यूबर्टी शुरू होने पर बढ़ने लगते हैं। अगर समय-समय पर प्यूबिक हेयर की क्लीनिंग न की जाए, तो इससे जेनिटल एरिया में नमी बनी रहने से इचिंग, रैशेज जैसी परेशानियों के साथ इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है। ऐसे में प्यूबिक हेयर को क्लीन और हेयर-फ्री रखने के लिए महिलाएं शेविंग, ट्रिमिंग या वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। बावजूद इसके क्या आप जानते हैं 5 ऐसे मौके होते हैं जब किसी भी महिला को प्यूबिक हेयर शेव करवाने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं वजह।इन 5 मौकों पर प्यूबिक हेयर नहीं करने चाहिए क्लीनइंफेक्शन अगर आपको वजाइना में यीस्ट इंफेक्शन, बै...