मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- बिकनपुर क्षेत्र में बाढ़ बचाव और पुल की सुरक्षा को आठ मीटर चौड़ा और तीन मीटर गहरा चैनल खोदा जाएगा। पुल के दोनों ओर एप्रोच को मजबूत और टिकाऊ बनाया जाएगा। इसके लिए एप्रोच पर स्लोब बनेगा। जिसके ऊपर पत्थर की फिटिंग कराई जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य का प्रस्ताव तैयार किया है। आरंभिक स्तर पर आठ करोड़ रुपये के व्यय का आगणन तैयार किया गया है। कई साल से रामगंगा-रझेड़ा नदी की वजह से बिकनपुर सहित क्षेत्र के करीब 20 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। इस क्षेत्र को दलपतपुर से जुड़ी सड़क बिकनपुर होते कुंदरकी को जोड़ती है जबकि नदी की धारा बदलने की वजह से यह क्षेत्र कई साल से बाढ़ से जूझ रहा है। इस साल बिकनपुर के पास स्थित पुल का दूसरा एप्रोच भी पानी में बह गया। उसके बाद सड़क मार्ग बंद हो गया था। दूसरे साल उत्पन्न ऐसे हालात के निदान...