गढ़वा, जनवरी 12 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित डंडई के किसान उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को डीपीएल कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 की शुरूआत हुई। उसका उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से किया। पहला मैच मेराल प्रखंड के बिकताम और चिनिया प्रखंड के राजबांस टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिकताम टीम ने 8 विकेट खोकर 61 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी राजबांस की टीम ने 9 विकेट खोकर 59 रन ही बना पाई। रोमांचक मैच में बिकताम की टीम 2 रन से जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच मेराल प्रखंड के दुलदुलवा और डंडई प्रखंड के करके गांव की टीम के बीच हुआ। दुलदुलआ टीम 8 विकेट खोकर 91 रन बनाए। जवाबी पारी में करके की टीम 34 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। करके की टीम को 67 रन से हराकर दुलदुलआ की टीम मैच जीत गई।

हिंदी हिन्द...