भदोही, दिसम्बर 28 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद गोपीगंज के पड़ाव स्टेशन रोड के समीप बिंद समाज विकास परिषद भदोही द्वारा सामूहिक विवाह परिवार परिचय एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें पांच नव युगल अग्नि को साक्षी मान एक दूजे के होते हुए परिणय सूत्र में बंधे। सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ मुख्यअतिथि ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह मे पांच नव युगल का विवाह वैदिक मंत्रोचार के बीच कराया गया। मुख्यअतिथि समेत बड़ी संख्या में शामिल हुए लोगों ने दांपत्य सूत्र में बंधे पांचों जोड़ों केा स्नेहर भरा आशीर्वाद दिया। एक ही मंडप में पांच जोड़ों के शादी का दृश्य देखते ही बन रहा था। गायक रमेश भवरा व गायिका लक्ष्मी रागिनी, ममता ने गीत के माध्यम से लोगों का स्वागत किया। आयोजक बिंद समाज विकास परिषद द्वारा नव युगल क...