बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- बिंद में बाढ़ के हालात बेकाबू, बेनार-सकसोहरा मुख्य पर बह रहा 2 फीट पानी प्रखंड क्षेत्र में जिरायन और कुंभरी नदियों के तटबंध पांच स्थानों पर टूटे किसानों के सैकड़ों एकड़ जमीन हुआ जलमग्न एसडीओ, बीडीओ,सीओ व पीओ ने लिया स्थिति का जायजा जायजा फोटो। बिंद बाढ़ 01 - बिंद के मोहद्दीपुर के पास बेनार-सकसोहरा मुख्य सड़क पर बहता बाढ़ का पानी बिंद, निज संवाददाता। बाढ़ आपदा से बचाव की तैयारी धरी की धरी रह गई। आठ हजार बालू भरी बोरियां काम नहीं आयी। जीरायन और कुम्हरी नदियों ने भारी तबाही मचायी है। पांच स्थानों पर नदी के तटबंध टूट गये हैं। इतना ही नहीं बेनार-सकसोहरा मुख्य सड़क पर मोहद्दीपुर गांव के पास दो फीट पानी का बहाव हो रहा है। इस मार्ग पर बड़े और छोटे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गयी है। हालांकि, कई चालक जान जोखिम में डालकर पा...