बिहारशरीफ, जून 24 -- बिंद में पंचायत सरकार भवन बनने का रास्ता साफ, जमीन की हुई रजिस्ट्री बिन्द में भाजपा नेता ने पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए 38 डिसमिल जमीन दी राज्यपाल के नाम पर करायी रजिस्ट्री फोटो : बिंद भवन : जमीन रजिस्ट्री के कागजात सुपुर्द करतीं वरीय उपसमाहर्ता प्राची रिया। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड की ताजनीपुर पंचायत के लोगों को अब छोटे-मोटे कामों के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। भाजपा नेता सह पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार ने पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए बिहार सरकार के नाम पर अपनी 38.36 डिसमिल जमीन दान कर दी। इतना ही नहीं, जमीन की रजिस्ट्री का खर्च भी खुद ही उठाया। प्रखंड की कुल सात पंचायतों में से तीन पंचायत जमसारी, जहाना व ताजनीपुर पंचायत में सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने से पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य अधर में...