बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- बिंद में खुलेगा एकलव्य केंद्र, बच्चों को बनाया जाएगा विश्वस्तरीय एथलिट 12 से 14 साल के बच्चों के लिए आवास के साथ प्रशिक्षण की होगी पूरी व्यवस्था खेल मैदान में तैयार किया जा रहा 400 मीटर का रेस ट्रैक फुटबॉल खेल मैदान का भी कराया जा रहा निर्माण 3.74 करोड़ से खेल मैदान का हो रहा निर्माण खेल विभाग के प्रधान सचिव ने खेल मैदान में चल रहे निर्माण काम का लिया जायजा पानी निकासी के लिए ड्रेनेज को मुकम्मल करने का दिया आदेश फोटो : बिंद खेल : बिन्द हाईस्कूल खेल मैदान में रविवार को वहां चल रहे निर्माण काम का जायजा लेते खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेन्दर व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड में ग्रामीण इलाकों के होनहार युवाओं को खेल के प्रति रुचि बढ़ाने व उन्हें एथलेटिक्स से जोड़ने के लिए बिंद में एकलव्य केन्द्र बनाया जाएगा। ...