पटना, फरवरी 14 -- बिंद-बेलदार विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान तथा फिसरमैन चैरिटेबल फाउंडेशन के नेतृत्व में मछुआरा-पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक अधिकार महासम्मेलन रविवार को गांधी मैदान में होगा। जिसमें राज्यभर से बड़ी संख्या में मछुआरा-पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक समाज के लोग शामिल होंगे। सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह बातें बिंद बेलदार विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश कुमार बिंद ने शुक्रवार को मीठापुर स्थित वैशाली कम्युनिटी हॉल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर कही। कहा कि सम्मेलन के जरिए सरकार से मांग करेंगे कि मछुआरा एवं अत्यंत पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण दिया जाए। आरक्षण के कोटा में बढ़ोतरी हो। समृद्ध जातियों को अत्यंत पिछड़ा वर्ग की सूची से बाहर किया जाए और बिहार विधान सभा चुनाव में मछुआरा और अत्यं...