बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- दो पक्षों हुई मारपीट, चार जख्मी बिन्द, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में पूर्व के विवाद में दो पक्षों के बीचमारपीट हुई। घटना में दोनों पक्षों की तरफ से चार लोग जख्मी हो गए। घायलों में एक पक्ष से बाजार निवासी छोटे यादव के पुत्र विपिन कुमार, मुकेश कुमार व मुकेश की पत्नी रुतमा देवी हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से इंद्रदेव यादव का पुत्र कुंदन कुमार घायल हैं। सभी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। विपिन व कुंदन को बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...