बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- बिंद : खलिहान में लगी आग, दो लाख की संपत्ति खाक फोटो बिंद01 - महमुदाबाद गांव में आग पर काबू पाने के बाद लोगों की भीड़। बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के महमुदाबाद गांव के खलिहान में बिजली की शॉर्ट सर्किट से फसल में आग लग गई। अगलगी में किसान धर्मवीर पासवान, मिलन पासवान, नीतीश पासवान , रामवृक्ष बिंद व चंदेश्वर पासवान के खलिहान में रखी गेहूं व सरसों की फसल जलकर राख हो गयी। पीड़ित ने बताया कि अचानक खलिहान से आग की लपटें निकलते देख लोगों ने शोर मचाया। लोग तसला व बाल्टी लेकर दौड़े । मोटर चालू कर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तबतक करीब सात बीधा में तैयार फसल जलकर खाक हो गयी। पीड़ितों ने बताया कि पट्टा पर खेत लेकर गेहूं की खेती की थी। खाने तक के लिए फसल नहीं बची। ...