बाराबंकी, मई 24 -- बाराबंकी। नवाबगंज क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बिंद्रा स्वीट्स के गोकुल नगर, ओबरी स्थित कारखाने पर छापेमारी की गई। कार्रवाई उपजिलाधिकारी आनंद तिवारी व सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और नगरपालिका की संयुक्त टीम मौजूद रही। कारखाने में भारी गंदगी, खुले में रखी मिठाइयाँ, जंग लगे फ्रीजर में फफूंदयुक्त दही, खोया और क्रीम पाए गए। छेना में मक्खियाँ देखी गईं और कर्मचारियों ने न तो हेड कवर, मास्क, एप्रन पहना था और न ही उनकी व्यक्तिगत स्वच्छता संतोषजनक थी। मिठाइयों का रख-रखाव मानक के अनुरूप नहीं था और वेस्ट डिस्पोजल खुले नालों में किया जा रहा था। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि मिठाइयों में मानक से अधिक कृत्रिम रंगों का उपयोग पाया गया। मौके पर मौजूद खाद्य का...