बिजनौर, फरवरी 18 -- विवेक विश्वविद्यालय में चल रही चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, चैस, बैडमिंटन, खो खो एवं बॉलीबाल की प्रतियोगिता हुई। कबड्डी में बिंद्रा और चैस प्रतियोगिता में मैरी कॉम हाउस ने फाइनल में जगह बनाई। कबड्डी प्रतियोगिता का पहला मैच मैरी कॉम हाउस एवं राठौर हाउस की बीच हुआ। जिसमें राठौर हाउस 6 अंकों से विजयी रहा, सिंधु हाउस ने भास्कर हाउस को 20 अंकों से हराया। राठौर हाउस ने बिन्द्रा हाउस को 7 अंकों से परास्त किया। बॉलीबाल प्रतियोगिता में सिंधु हाउस को चोपड़ा हाउस ने 2-0 से हराया। वहीं राठौर हाउस ने भाकर हाउस को 2-0 से हरा दिया। बिन्द्रा हाउस ने चोपड़ा हाउस को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। वहीं भाकर हाउस को मैरी कॉम हाउस को 2-0 से परास्त किया। बैडमिंटन के बालक वर्ग एकल में क्वाटर फाइनल में टाइगर, लायन और ई...