लोहरदगा, जुलाई 23 -- भंडरा, प्रतिनिधि। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डा बिंदेश्वर उरांव ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि झारखंड के जनजातीय समाज, पिछड़े वर्ग और आदिवासी क्षेत्रों से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए एक यह मुलाकात ऐतिहासिक रहा। इस अवसर पर श्री उरांव के साथ पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के समक्ष झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले गरीब, असहाय, जनजातीय और पिछड़े वर्ग के लोगों के जीवन में आ रही जमीनी समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने बताया कि आज भी जंगलों में रहने वाली जनजातियां सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं का अभाव बना हु...