पटना, नवम्बर 17 -- पटना, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपने महिला नेटवर्क के लिए राज्य संयोजक का चयन किया है। प्रधान शिक्षिका बिंदु पांडे को यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयराम शर्मा और प्रदेश सचिव दिनेश कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रधान शिक्षिका बिंदु पांडे को चुना है। उनके नेतृत्व में महिला शिक्षिकाओं की एक सशक्त टीम काम करेगी, जिससे उनकी समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी। नई भूमिका पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश यादव, प्रदेश सचिव आनंद मिश्रा, नुनु मानी सिंह, पवन प्रतापी, उमेश सिंह, राजकिशोर राय आदि ने उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...