साहिबगंज, फरवरी 16 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। मालदा डिवीजन के बिन्दुवासिनी हॉल्ट को पूर्ण स्टेशन घोषित करने व यहां विभिन्न ट्रेन का ठहराव देने की मांग को लेकर बिंदुवासिनी स्टेशन संघर्ष समिति ने दूसरे दिन रविवार को भी माकपा नेता मो. इकबाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन के दौरान लोगों ने रेलमंत्री से मांग किया है कि रेल विभाग से कोविड के दौरान बिन्दुवासिनी हॉल्ट पर ट्रेन ठहराव बंद कर दिया था। पूर्व की तरह आाजिमगंज-बरहड़वा पैसेंजर ट्रेन, आजिमगंज- नीमतीता पैसेंजर ट्रेन को बरहड़वा तक विस्तार, साहिबगंज-आजिमगंज ट्रेन का ठहराव देने की मांग की। मालदा वर्धमान पैसेंजर का पुन: परिचालन करने की मांग की है। मांगें पूरी नहीं होती है तो तीन अप्रैल को पूरी जोर शोर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर जीशू मुर्मू, इस्तियाक, हजरत, मुरसलीम, अलमग...