साहिबगंज, जून 5 -- कोटालपोखर बिंदुवासिनी रेलवे हॉल्ट संघर्ष समिति के बैनर तले किसान, मज़दूरों का महाधरना बिंदुबासिनी हॉल्ट में अगामी 11 जून सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दिया जायेगा। उक्त जानकारी समिति के मानक अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने देते हुये बताया कि उनकी प्रमुख मांगे हैं। बिंदु बासिनी हॉल्ट पर गाड़ी संख्या 53433 अप एवं 53434 डाउन आजिमगंज- बरहरवा- आजिमगंज एवं गाड़ी संख्या 53022 डाउन साहिबगंज- आजिमगंजगंज पैसेंजर का ठहराव दिया जायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...