वाराणसी, अगस्त 19 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी विश्वनाथ मंदिर में व्याप्त दुर्व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ ऑपरेशन बेलपत्र का आगाज काशीवासियों ने बिंदु माधव का दर्शन-पूजन कर सोमवार को किया। बिंदु माधव वार्ड के 956 परिवारों से मिलकर काशीवासियों ने प्रत्येक परिवार को एक-एक बेलपत्र और हैंडबिल दिया। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर भी रजिस्टर पर कराए। इस दौरान लोगों से बाबा विश्वनाथ के दर्शन में होने वाली असुविधाओं और मंदिर की व्यवस्था के संबंध में राय ली गई। सभी ने मंदिर की व्यवस्था से निराशा जाहिर की। क्षेत्र के बुजुर्ग नागरिकों का दर्द उनकी बातों में छलका। बुजुर्गों ने कहा कि सरकारी व्यवस्था तो 1983 से है लेकिन बीते एक दशक में जितनी कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है उतनी पहले नहीं थी। मंदिर की व्यवस्था देखने वालों ने बाबा क...