हल्द्वानी, दिसम्बर 25 -- लालकुआं। संवाददाता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता के अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू ने कहा कि क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने संबंधी मुख्यमंत्री की घोषणा को औपचारिक रूप से विलोपित किए जाने से क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश है। इसी के मद्देनज़र बिंदुखत्ता संघर्ष समिति एवं इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठक शुक्रवार सुबह 10:30 बजे आयोजित की जा रही है। पुष्कर दानू ने बताया कि बैठक कार रोड स्थित मुख्य चौराहे पर होगी, जिसमें संघर्ष समिति और इंडिया गठबंधन से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में आगे की आंदोलनात्मक रणनीति, जनआंदोलन की रूपरेखा और सरकार पर दबाव बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता के लोगों की मांग को लेकर शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष किया जाएगा। जब तक क्षे...