हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- लालकुआं, संवाददाता। बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर रविवार को इंद्रानगर 2 में वनाधिकार समिति बिंदुखत्ता की ओर से चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुकेश जोशी के निवास पर हुई बैठक में ग्रामीणों को वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि जब मामला प्रक्रिया में है, तो एफआरए के तहत राजस्व ग्राम न बनने की बात कैसे कही जा सकती है। बैठक की अध्यक्षता खिलाफ सिंह रावत और संचालन दीपक नेगी ने किया। यहां समिति के सचिव भुवन भट्ट, श्याम सिंह रावत, रमेश गोस्वामी, इंद्र सिंह पनेरी, उमेश भट्ट, चंचल कोरंगा, संध्या डालाकोटी, रंजीत गड़िया, दलबीर सिंह कफोला, हीरा सिंह बिष्ट, कविराज धामी, दीपक पाठक, राजेंद्र बिष्ट, तारा दत्त जोशी, कैलाश जोशी, मोहनी मेहता, कमल जोशी, भुवन शर्मा, कुंद...