हल्द्वानी, जून 2 -- लालकुआं। बिंदुखत्ता को राजस्व गांव, लावारिस गोवंश के इंतजाम को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा 18 जून को रैली निकालेगी। इसके लिए सोमवार को महासभा ने बिंदुखत्ता में जन अभियान शुरू कर दिया है। अभाकि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि बार-बार घोषणा के बाद भी बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने में धामी सरकार देरी क्यों कर रही है। जबकि विधायक डॉ. मोहन बिष्ट पत्रावली पूर्ण होने का दम भर रहे हैं। विधायक यही अफवाह फैलाकर अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने लावारिस गोवंश की समस्या का स्थायी समाधान, गोवंश हमले में घायलों को 10 लाख व मृतक परिवारों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग की। भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडेय ने कहा कि जनता की समस्या के स्थायी समाधान को प्रदेश सरकार, ...